Indian News : चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को यह नोटिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके द्वारा की गई विवादस्पद टिप्पणी के लिए दिया है। जिसकी शिकायत भाजपा ने चुनाव आयोग से भी की थी। चुनाव आयोग ने आदर्श आचार सहिता का संदर्भ देते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी पर इस प्रकार के आरोप लगाना सही नहीं है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

बता दें कि राहुल गांधी ने राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पनौती और जेबकतरे जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया था। उन्होंने जनसभा को संबोधिक करते हुए कहा था कि भारतीय टीम अच्छी भली जीत रही थी, लेकिन पनौती ने मैच हरवा दिया। यह टीवी वाले आपको पूरी जानकारी नहीं देंगे। किन्तु जनता सब जानती है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से शनिवार तक इस विषय पर जवाब मांगा है।

Read More >>>> Horoscope 24 November 2023 : आज मिलेगी नौकरी, कारोबार में होगी कमाई, निवेश में भी मिलेगा लाभ, पढ़ें आज का राशिफल…..




दरअसल, भारत ने 50 ओवर में 240 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में ही 241 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया था | बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को सौंपे गए अपने ज्ञापन में कहा, “झूठ का जाल फैलाने में लिप्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की टिप्पणियां इन अपराधियों के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने और सख्त कार्रवाई की मांग करती हैं क्योंकि उनके आचरण में नैतिक मूल्यों के साथ-साथ चुनाव कानूनों और आदर्श आचार संहिता के दिशानिर्देशों के लिए भी कोई सम्मान नहीं है |

Read More >>>> ऐसा अनोखा गांव, जहां 90 साल से बिना कपड़ों में रहते हैं लोग, जाने क्या है वजह। Britain

राहुल गांधी ने क्या कहा था? राहुल गांधी ने मंगलवार (21 नवंबर) को राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी है | मोदी टीवी पर आते हैं और हिंदू-मुस्लिम कहते हैं और कभी-कभी क्रिकेट मैच में चले जाते हैं वो अलग बात है कि हरवा दिया |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page