Indian News : उमरिया | बाघ के लिए दुनिया भर में पहचाने जाने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 15 मई की सुबह खुशियों भरी किलकारी गूंजी । सुबह अमहा नाला में बने हाथी कैंप परिसर में पार्क की प्रशिक्षित हथिनी अनारकली ने नर एलिफेंट को जन्म दिया है |




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बांधवगढ़ नेशनल पार्क में नये मेहमान के आने से खुशी का माहौल है । पार्क के कर्मचारियों व अधिकारियों ने हर्ष-उल्लास के साथ नए मेहमान का स्वागत किया । पार्क प्रबंधन द्वारा हथिनी और उसके नन्हें बच्चे की सेहत को लेकर खास ख्याल रखा जा रहा है और पार्क के एक्सपर्ट इन दोनों की निगरानी में जुटे हुए हैं |

Read More>>>पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने CM अरविंद केजरीवाल पर किया पलटवार….

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्मा ने बताया कि पार्क की मशहूर 60 वर्षीय हथिनी अनारकली ने अपने पांचवें बच्चे के रूप में एक स्वस्थ्य नर शावक को जन्म दिया है । अनारकली को 1978-79 में बिहार प्रदेश के सोनपुर मेले से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व लाया गया था । तब से लेकर अभी वर्तमान समय तक इसने पांच बच्चों को जन्म दिया है |

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page