Indian News : रायगढ़ | छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में एक हाथी ने अलग अलग समय पर दो लोगों पर हमला कर दिया। इससे दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों ही घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बटुराकछार में रहने वाला घसिया राम 42 साल पास के जंगल कक्ष क्रमांक 1296 पीएफ में लकड़ी बिनने के लिए गया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

तभी जंगल में एक अचानक एक हाथी से उसका सामना हो गया। ऐसे में हाथी ने उस पर हमला कर वापस जंगल की ओर चले गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद किसी तरह मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को लगी, तो उन्होंने इसकी जानकारी वन अमला को दी। जिसके बाद वनकर्मी मौके पर पहुंचे और उसे ईलाज के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले आए, लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मेडिकल काॅलेज रिफर कर दिया है।

Read More >>>> फल मंडी में लगी भीषण आग, दो फल दुकानें जलकर राख…..| Chhattisgarh

You cannot copy content of this page