Indian News : बलरामपुर | बलरामपुर जिले के रामानुजगंज क्षेत्र में हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गई । युवक देर रात अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया । मौके पर ही युवक की मौत हो गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जिले के रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीवों और इंसान के बीच लगातार संघर्ष जारी चल रहा है । रामानुजगंज फोरेस्ट रेंज में बीते साल भर में करीब आधा दर्जन इंसानों की जानें हाथी के हमले से जान गंवानी पड़ी है । सोमवार की देर रात एक ग्रामीण को हाथी ने बेरहमी से कुचल दिया । इस हमले में ग्रामीण की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है । रामानुजगंज फॉरेस्ट रेंज की घटना है, मृतक की पहचान राजाराम सिंह (45 वर्ष) निवासी कृष्णानगर धमनी के तौर पर हुई है, जानकारी के मुताबिक, मृतक गांव से बाहर गया था और देर रात वापस लौट रहा था इसी दौरान उसका हाथी से सामना हो गया । बगरा मोड़ के नजदीक हाथी ने उस पर अचानक हमला कर दिया । जिससे ग्रामीण हाथी से खुद को बचा नहीं सका और उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।

Read More>>>>Budget 2024 : लगातार सातवीं बार निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट….




वन विभाग आगे की कार्रवाई में जुट गई है । परिजनों और गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी । घटना की सूचना मिलने के बाद रामानुजगंज वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची । शव का पंचनामा तैयार किया जा रहा है । जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा । इसके बाद परिजनों को मुआवजा राशि दी जाएगी ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page