Indian News : गाजियाबाद | गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दो फरार हो गए । पुलिस ने एक अन्य बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई । एसीपी रीतेश त्रिपाठी के अनुसार, जांच के दौरान बिना नंबर प्लेट की एक संदिग्ध गाड़ी दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया । लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी ।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश जावेद के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश सलमान गिरफ्तार कर लिया गया । दो अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए । पूछताछ में पता चला कि ये बदमाश हाल ही में विजय नगर के राहुल विहार में हुई चोरी के लिए जिम्मेदार हैं । गाड़ी भी चोरी की पाई गई है । फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई हैं, जबकि घायल जावेद को अस्पताल भेजा गया है ।