Indian News : बेमेतरा | जनपद साजा में महात्मा गांधी नरेगा वित्तीय वर्ष 2021-22 में संपादित हुए कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण होने के उपरांत निकासी बैठक का आयोजन विश्वास राव मस्के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व साजा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ I बैठक में जनपद पंचायत साजा क्षेत्र के 26 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्राप्त हुए प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गई I प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार 7 ग्राम रोजगार सहायकों द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत संधारित की जाने वाली 7 पंजीयों का संधारण नहीं किए जाने के कारण 1000-1000 रुपए आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया एवं निर्देशित किया गया कि भविष्य में इस प्रकार की गलतियों का दोहराव ना करें। निकासी बैठक के दौरान अपने पक्ष में आवश्यक साक्ष्य के साथ ही उपस्थिति सुनिश्चित करें I 20 ग्राम पंचायतों का निकासी बैठक 30 जनवरी 2023 को जनपद पंचायत साजा सभाकक्ष में आयोजित किया जाएगा I निकासी बैठक के दौरान प्रभारी जिला सामाजिक अंकेक्षण प्रदाता देव दिवाकर कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कश्यप, नायब तहसीलदार झारिया, सभी तकनीकी सहायक एवं संबंधित सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक उपस्थित थे।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page