Indina News : छत्तीसगढ़ (chhattisgarh ) माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ. आलोक शुक्ला ने बताया, “इस बार 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा तय समय सारिणी के हिसाब से कराई जाएंगी। यह परीक्षा केंद्रों पर ही कराई जाएगी। परीक्षा (exam ) कितने केंद्रों पर कराई जाएगी यह अभी तय नहीं हुआ है। इसके निर्धारण की प्रक्रिया जल्दी पूरी कर ली जाएगी।’
शाम को माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी.के. गोयल ने बताया, प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल (education ) से मान्यता प्राप्त 6 हजार 787 स्कूल हैं। इन सभी 6 हजार 787 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जो विद्यार्थी जहां पढ़ाई कर रहा है, वहीं परीक्षा देगा। प्राइवेट फार्म भरने वाले उस स्कूल में परीक्षा देंगे जहां से उन्हाेंने आवेदन किया है। ऐसा शारीरिक दूरी के माध्यमिक शिक्षा मंडल के लिए किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के लिए अलग व्यवस्था
संक्रमण की स्थिति में परीक्षार्थी को केंद्र प्रभारी को सूचना देनी हाेगी। उसके बाद उस विद्यार्थी के लिए अलग कमरे में बैठने की व्यवस्था की जाएगी। इस कक्ष में निरीक्षक आदि पीपीई किट पहनकर जाएंगे।
6 लाख से अधिक परीक्षार्थी
माध्यमिक शिक्षा मंडल से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 10वीं-12वीं में 11 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। 12वीं में परीक्षार्थियों की संख्या करीब 2 लाख 90 हजार है। वहीं 10वीं में 3 लाख 93 हजार विद्यार्थियों(students ) ने पंजीयन कराया है।
मार्च से शुरू हो रही है परीक्षा (exam )
माध्यमिक शिक्षा मंडल (board of secondary education ) से घोषित कार्यक्रम के मुताबिक12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगी। वहीं 3 मार्च से 23 मार्च तक 10वीं की परीक्षा ली जाएगी। फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा भी 3 मार्च से 11 मार्च तक ली जाएगी