Indian News : बलरामपुर | भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के लिये नियुक्त किए गए व्यय प्रेक्षक के.सुनील नायर एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमजियुस एक्का ने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित नामांकन कक्ष, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी), व्यय अनुवीक्षण इकाई का निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक नायर ने नामांकन कक्ष में पहुंचकर नाम निर्देशन के लिए की गई जरूरी कार्यालयीन व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। तत्पश्चात उन्होंने मीडिया अनुवीक्षण प्रमाणन समिति का निरीक्षण भी किया।

Loading poll ...

उन्होंने एमसीएमसी कक्ष में सोशल, इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन, पेड न्यूज के मामलों में निगरानी के बारे में जानकारी ली तथा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। साथ ही उन्होंने सुविधा और सीविजिल ऐप के बारे में भी पूछा। इसके बाद उन्होंने वीवीटी कक्ष व निर्वाचन अनुवीक्षण हेतु गठित व्यय अनुवीक्षण सेल का भी निरीक्षण किया और संधारित पंजियों का अवलोकन कर कर्मचारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरतापूर्वक करने के निर्देश दिये।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

व्यय लेखा टीम के नोडल अधिकारी संतोष सिंह ने व्यय प्रेक्षक को अवगत कराया कि जिले में विधानसभा रामानुजगंज क्षेत्र के लिए राजेश कुमार संभागीय लेखा अधिकारी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा विधानसभा सामरी क्षेत्र के लिए सुश्री आराधना तिर्की लेखा अधिकारी जिला पंचायत को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा में 02 वीडियो निगरानी टीम और 01 वीडियो अवलोकन टीम तथा 01 लेखा टीम का गठन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि विधानसभा रामानुजगंज में 07 और सामारी में 12 स्थैतिक टीम तथा 03 उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय एस.एस. पैकरा, भागवत जायसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित श्रीवास्तव, सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page