Indian News : राजनांदगांव | राजनांदगांव जिले के ग्राम जामसरार कला में मोटर पंप स्टार्ट करते ही धमाका हो गया। ब्लास्ट में मजदूर नरेश कुमार ओटी की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर ढाई से 3 फीट गहरा गड्ढा बन गया और शव करीब 26 फीट दूर जा गिरा। धमाके से नरेश कुमार का चेहरा, सिर और हाथ क्षत-विक्षत हो गए। इलेक्ट्रीशियन कुमान कंवर ने घटना की साजिश रची थी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच के दौरान जब फार्म में काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की गई, तो पता चला कि सुनील कुमार वैष्णव से कुमान कंवर आपसी रंजिश रखता था।
सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि योजना सुनील को मारने की थी, लेकिन गलती से नरेश मारा गया। आरोपी के मन में इतनी नफरत थी कि उसने हाथ में गोदना करा रखा था कि मेरा जानी दुश्मन पूरा वैष्णव परिवार। आरोपी ने बताया कि उसने पुरानी रंजिश के चलते सुनील वैष्णव को मारने के लिए जुगाड़ बम फिट किया था, लेकिन नरेश की मौत हो गई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Read More >>>> ‘दृश्यम’ फिल्म देखकर की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला…| Chhattisgarh