Indian News : छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले बेमेतरा इकाई कचहरी चौक में एक सूत्रीय नियमितीकरण की मांग को लेकर 16 जनवरी से 5 दिवसीय धरने पर है | धरने के चौथे दिवस में कर्मचारियों ने सबसे पहले धरना स्थल पर धरना दिये | जिसके बाद कर्मचारियों ने रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां किसान नेता ने उनके नियमितीकरण की मांग का समर्थन किया है और उनके नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है |

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अभी करो अर्जेट करो के नारे भी लगाए वही ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश कांग्रेस सरकार अपने वादे के मुताबिक हमारी नियमितीकरण का फैसला जल्दी ले और 26 जनवरी के पावन अवसर पर हमारी नियमितीकरण की घोषणा करें |

अगर सरकार मांग पुरा नहीं करती है तो 30 जनवरी से प्रदेशभर के सभी संविदा कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर होंगे वही किसान नेता योगेश तिवारी ने उनके मांग का समर्थन करते हुए सरकार पर कर्मचारियों को गुमराह करने का आरोप लगाया है वही जिले के सभी संविदा कर्मचारी 20 जनवरी को प्रदेश स्तरीय धरने पर रहेंगे | जहां नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना देंगे |

You cannot copy content of this page