Indian News : बेमेतरा | धमधा राज द्वारा ग्राम भिंभौरी में आयोजित मां शाकम्भरी जयंती समारोह में किसान नेता योगेश तिवारी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे । सर्वप्रथम मां शाकंभरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ । इस दौरान किसान नेता ने मां शाकंभरी से क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पाटिल समाज काफी मेहनती समाज है । पाटिल समाज जो काम ठान लेते है उन्हें निश्चित रूप से पूरा करते है । महिलाओं को उनका हक और सम्मान देने के मामले में अग्रणी है । मां शाकंभरी मरार पटेल समाज की इष्ट देवी है । प्राचीन काल से परंपरा के अनुसार हर पुष पूर्णिमा के दिन पटेल मरार समाज द्वारा माता शाकंभरी की जयंती मनाई जाती । मान्यताओं के अनुसार आज के दिन सब्जियों को हाथ भी नहीं लगाते और नहीं खाते है । माता शाकंभरी उनके खेतों में सब्जियों की पैदावार देती है । इस दौरान भगवती प्रसाद पाटिल राज प्रधान, अलख राम पटेल, बाबा पाटिल सलाहकार, संवत लाल पाटिल, सचिव यशवंत पाटिल, नंद कुमार पाटिल, परेटन पाटिल, शिवकुमार पाटिल, नरेश पाटिल, सरपंच माहेश्वरी, बबलू वर्मा, शिवा चंद्रवंशी समेत ग्रामीण उपस्थित थे ।
@indiannewsmpcg
Indian News