Indian News : बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया । बुजुर्ग किसान मंगलवार की शाम अपनी खेत की फसल देखने गया था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा । परिजनों को खेत में खून से सनी लाश मिली । हत्या की आशंका जताई जा रही है । पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

जानकारी के अनुसार, सेलर गांव निवासी कुशल प्रसाद साहू (65) खेती किसानी करता था । वह अपनी खेत में बोर कराकर डबल फसल उगा रहा था । मंगलवार की शाम वह अपनी खेत में फसल देखने गया था, जिसके बाद वह रात तक घर नहीं लौटा । इस पर खाना खाने के समय उसके परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत गए । जहां पंप हाउस के पास खेत में उसकी खून से लथपथ लाश पड़ी थी । परिजनों ने गांव वालों के साथ ही पुलिस को हत्या की जानकारी दी ।




Read More>>>सड़क हादसे में 2 की मौत….. | Chhattisgarh

खून से लथपथ शव को देखने के बाद पता चला कि किसान पर कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला किया गया है । हत्यारा योजना बनाकर खेत पहुंचा था । पुलिस परिजन और ग्रामीणों से पूछताछ कर हत्यारे की जानकारी जुटा रही है । प्रारंभिक जांच और पूछताछ में जमीन विवाद के चलते कुशल की हत्या करने की बात सामने आई है । हत्या में उसके एक बेटे दीपक साहू को ही संदेही मानकर पुलिस उसकी तलाश कर रही है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page