Indian News : नवागढ़ | विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अतरिया व रनबोड़ सेवा सहकारी समिति द्वारा कृषक सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक व राज्य शासन में संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे शामिल हुए. हजारों की संख्या में किसानों व आम ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया.

इस दौरान विधायक बंजारे ने छत्तीसगढ़ महतारी व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना किया. बिरसिंग साहू, किशन सतनामी, शंकर साहू, रेवाराम निषाद, मोतीराम साहू, फागूराम बंजारे, हेमलाल साहू, आजूराम साहू, रामसिंग साहू , जादू लाल भास्कर महेंद्र बघेल दया राम अनंत, कोमल प्रसाद, टीकाराम रजक, कार्तिक साहू, उदे राम पाटले, ईश्वर साहू, मंतराम साहू, कमल केशली, नकुल कुमार, अन्नदाता किसानों को फूलमाला नारियल शाल से सम्मान करते हुए विधायक बंजारे ने सेवा सहकारी समिति रनबोड़ में किसान कुटीर का लोकार्पण किए शासकीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेने हेतु उन्हें प्रेरित किया. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शिता की प्रशंसा की व वर्तमान सरकार के प्रयासों से ग्रामीण जनजीवन में आए सकारात्मक बदलाव को बिंदुवार उल्लेखित भी किया.


इस दौरान कार्यक्रम का अध्यक्षता कर रहे बेमेतरा जनपद अध्यक्ष रेवती हीरेंद्र साहू विधायक प्रतिनिधि मोंटू तिवारी व देवेंद्र साहू सेवा सहकारी समिति अतरिया के अध्यक्ष जयंती बाई घृतलहरे, सेवा सहकारी समिति रनबोड के अध्यक्ष सिताराम अनंत एवं सुरेंद्र तिवारी, दीपक चौबे, रामेश्वर साहू, पेखन घृतलहरे, द्वारिका सोनवानी, अश्विनी अनंत, अशोक साहू, लूपेश मार्कण्डेय, तुलशी साहू, रामभजन साहू, अरमान साहू,भोजराम कुर्रे, संतोष कुर्रे, भुवन साहू, लेखराम साहू, संतोष बंजारे, मनीष साहू, गौकरण साहू, शंकर साहू, युवराज साहू, भारत सिंह ठाकुर, दिनेश तिवारी, प्रिंस डेहरे, इमरान खान, दयाल पटेल, कान्हा दुबे, हर्ष शर्मा, सुनीता दुबे, मनीष चतुर्वेदी।

You cannot copy content of this page