Indian News : रायगढ़ । तपकरा वन परिक्षेत्र में 10 हाथी घूम रहे हैं, किसान पहले से कम बारिश से परेशान हैं । और हाथी धान की फसलों को रौंदकर खराब कर रहे हैं। हाथियों के रौंदे जाने से किसान परेशान हैं और फसलों की रखवाली के लिए रतजगा कर रहे हैं।

वर्तमान में भगोरा बीट में 2 हाथी हैं । इन हाथियों को लेकर ग्राम भगोरा, किनकेल, लकराघरा, कारियामुंडा, बारो, कुम्हारबहार को अलर्ट किया गया है । इन गांव में हाथियों ने धान की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया है । इसी तरह कंदईबहार बीट में 1 हाथी है। इसकी वजह से ग्राम तूबा, कंदईबहार और छीरोटोली को अलर्ट किया गया है । अंकिरा बीट में 3 हाथी घूम रहे हैं । इन्हें लेकर ग्राम झारमुंडा, अंकिरा, गोलीडीह, सरकरा, गरीघाट और सिकिरमा को अलर्ट किया गया है । तपकरा बीट में एक हाथी हैं । इसे लेकर सेमरताल, जामबहार, जबला और बांधाटोली को अलर्ट किया गया है ।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page