Indian News : सरगुजा | छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवक ने शुक्रवार को अपनी 15 साल की बेटी की गला काटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटी के किसी लड़के के साथ घूमने को लेकर वह नाराज था। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम सरभंजा के पतरापारा निवासी चंदन मांझी (35) ने शुक्रवार सुबह बेटी वस्पति मांझी को दूसरे लड़कों के साथ घूमने को लेकर फटकार लगाई। पति को नशे में धुत चिल्लाते हुए देख उसकी पत्नी अनीता मांझी बीच-बचाव करने आई और पति चंदन को मना किया।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पत्नी के रोकने पर चंदन और भड़क गया। उसने कहा कि, वस्पति ( बेटी ) उसकी बेइज्जती करा रही है। चंदन ने विवाद बढ़ने पर घर में रखी कुल्हाड़ी उठा ली। इसके बाद उससे बेटी के गले और चेहरे पर वार कर दिया। गला कट जाने से वस्पति की मौके पर ही मौत हो गई। बेटी की खून से लथपथ लाश देखकर अनीता मांझी थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी घर में ही था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पिता ने कहा कि बेटी बेइज्जती करा रही थी। इसलिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

Read More >>>> कंप्रेसर फटने से धमाका, मची अफरा-तफरी…| Punjab

You cannot copy content of this page