Indian News : बाड़मेर | वकील की धमकियों से परेशान एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने पानी के टैंक में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले उसे अपने मोबाइल में 2 वीडियो बनाए और वकील पर 4 साल से परेशान करने और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप लगाए। मामला बाड़मेर शहर के सदर थाना इलाके का है। घटना शुक्रवार शाम को हुई, जिसका पता पुलिस को शनिवार सुबह चला। सदर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया की, शिवनगर मोहल्ला में रहने वाले सोहनलाल (45) पुत्र उम्मेदाराम की लाश उसके घर के कुछ दूरी पर शनिवार सुबह 8 बजे इलाके के नींबड़ी माताजी मंदिर परिसर में पानी के हौद (टैंक) में पड़ी मिली। लोगों ने पानी में लाश देखकर सदर थाना पुलिस को सूचना दी।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सीआई सत्यप्रकाश और सदर थाना जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहां सोहनलाल के कपड़े और मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल से आखिरी बार डायल किए नंबर पर कॉल किया तो सोहनलाल की बेटी ने फोन उठाया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे। शव देख परिजन बिखल पड़े। सोहनलाल की पहचान की। इसके बाद शव हौद से निकाला गया। पुलिस ने शव को बाड़मेर जिला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

Read More >>>> भयानक सड़क हादसा, ACP और गनमैन की मौत…| Punjab

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page