Indian News : अंबिकापुर | अंबिकापुर के गांधीनगर स्थित शासकीय माध्यमिक स्कूल में बालमेला सीखने सिखाने के इस उत्सव का आयोजन किया गया जिसमे अंबिकापुर ब्लॉक से तीन संकुल के बच्चे आए हुए थे स्कूल के बच्चे ने इस बाल मेला आयोजन में भाग लिया और बच्चों ने अपने हुनर को दिखाते हुए अलग-अलग प्रकार की चित्रकला मिट्टी के बर्तन पंचर बनाना भाषा की गतिविधियां और गणित से संबंधित फजल जोड़ना जोड़ घटाव इत्यादि बनाया इस बाल मेला का मुख्य उद्देश्य करोना काल के बाद बच्चों की पढ़ाई रुक गई थी |
जिसके बाद बच्चे डिमोटिवेट होकर मोबाइल में लगे रहते थे और उनका ध्यान पढ़ाई में नहीं लगता था जिसको देखते हुए आज के दिन बाल मेला आयोजन का किया गया। सभी बच्चे इस बाल मेला उत्सव में भाग लेकर बहुत खुश थे और उनका मानना यह है कि जिस तरह वह पढ़ाई में रुचि लेते हैं उसी प्रकार खेलकूद में भी इनकी रूचि है अगर समय समय पर इस तरह का आयोजन किए जाएंगे तो जो बच्चे खेल के जिस फील्ड में अच्छे से काम करेंगे तो स्कूल के शिक्षकों के द्वारा उनको प्रोत्साहन कर आगे बढ़ाया जाएगा जिससे बच्चे भविष्य में आगे बढ़ेंगे, आयोजन होने के बाद सभी बच्चों को भोजन की व्यवस्था की गई थी |
@indiannewsmpcg