Indian news : गौतम बुद्ध नगर | ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार रात को कासना में एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। यह आग प्लास्टिक के बॉल से वाइबर डक्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी। आग लगते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुट गई। 2 से ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात करीब 12:37 पर सूचना मिली कि ईकोटेक वन थाना क्षेत्र के कासना में प्लॉट नंबर 348 में आग लग गई है। जिसके बाद फायर टेंडर मौके पर पहुंचे और पाया कि आग काफी भीषण थी और आग लगातार बढ़ रही थी, जिसके बाद एक दर्जन दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।

प्लास्टिक की बॉल से वाइबर डक्ट्स बनाती थी फैक्ट्री





यह फैक्ट्री प्लास्टिक की बॉल से वाइबर डक्ट्स बनाती थी। प्लास्टिक का सामान फैक्ट्री में अत्यधिक होने की वजह से आग ने और ज्यादा विकराल रूप ले लिया। प्लास्टिक में आग तेजी से फैलती चली गई, जिसने पूरी फैक्ट्री को अपनी आगोश में ले लिया। प्लास्टिक अधिक होने की वजह से फायर विभाग को भी आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई


करीब दो से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने इस आग पर काबू पाया। हालांकि इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन फैक्ट्री में रखा हुआ लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय इस फैक्ट्री में आग लगी उस समय इसमें कोई भी नहीं था। अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने के चलते ही आग लगी है, बाकी आगे की जांच की जा रही है।

@indiannewsmpcg
Indian News

You cannot copy content of this page