Indian News : थाइलैंड ( thailand) के एक पब में आग लग गई। इस हादसे में 40 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस के मेजर जनरल अत्तसित किचाहन ने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। मरने वालों में 4 महिलाएं ( women) भी शामिल थीं।

बता दे यह नाइट क्लब (night club) रातों के लिए मशहूर था। यहां बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटक भी पहुंचते थे। सोशल मीडिया में वायरल आग के वीडियो ( video) में लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर भागते देखा जा रहा है। लोग जान बचाने के लिए चीखते नजर आए। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल रहा है।

हताहतों में शामिल सभी लोग थाईलैंड ( thailand ) नागरिक




पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई के अनुसार माउंटेन बी नाइट क्लब में आग बीती रात करीब एक बजे लगी। हताहतों में शामिल सभी लोग थाईलैंड ( thailand) के नागरिक बताए गए हैं। राहत व बचाव कार्य में जुटे सवांग रोजनाथम्मासथान फाउंडेशन के हवाले से बैंकाक पोस्ट ने खबर दी है कि आग में झुलसने से 40 लोगों की मौत हो गई है।

You cannot copy content of this page