Indian News : रायपुर | रायपुर मेयर एजाज ढेबर पर FIR हुई है । 24 जुलाई को हुए कांग्रेस के आंदोलन को लेकर एजाज ढेबर, आशीष द्विवेदी समेत कई कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया गया है । आरोप है बिना अनुमति विधानसभा घेराव के लिए रास्ता बाधित किया गया । साथ ही पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट की गई । FIR के मुताबिक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शासन की अनुमति के बगैर विधान सभा घेराव करने के लिए रास्ता बाधित किया । आंदोलन के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से शांति व्यवस्था बनाए रखने, भीड़ को गैर कानूनी करार देने के बावजूद, ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस बल के साथ बदसलूकी की गई ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

सरकारी काम में बाधा डालने पर थाना सिविल लाइन में धारा 191(2), 296 समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच में लिया गया है । एजाज ढेबर को उनके सहयोगी उठाकर आगे ले जा रहे हैं । इस पर एक पुलिसकर्मी उन्हें हाथों से रोकता है । इसके बाद ढेबर उस पुलिसकर्मी का हाथ पीछे धकेलते हुए उसे गुस्से में कुछ कहते नजर आ रहे हैं । इस दौरान पुलिसकर्मी और ढेबर में झूमाझटकी भी होती है ।

You cannot copy content of this page