INDIAN NEWS। मुंबई : अभिनेत्री और मॉडल पूनम पांडे की मौत की खबर से जितना बवाल नहीं कटा था उससे कहीं ज्यादा पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर से खलबली मची हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह ये जानकारी आई थी कि एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर के चलत मौत हो गई। दिनभर पूरे मीडिया जगत पूनम पांडे और सर्वाइकल कैंसर की चर्चा होती रही। लेकिन शनिवार सुबह ही पूनम पांडे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी मौत की खबर का खंडन कर दिया। साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने ऐसा स्टंट क्यों किया।

मौत की खबर का खंडन करते हुए पूनम पांडे ने वीडियो में कहा कि ‘मैं आप सभी के साथ कुछ महत्वपूर्ण बात साझा करना चाहती हूं। मैं यहां हूं, जीवित हूं। सर्वाइकल कैंसर ने मुझ पर दावा नहीं किया, लेकिन दु:खद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है, जो इस बीमारी से निपटने के बारे में ज्ञान की कमी के कारण पैदा हुईं। कुछ अन्य कैंसरों के विपरीत, सर्वाइकल कैंसर पूरी तरह से रोकथाम योग्य है।’

Read More >>>>>एक महिला ने पड़ोसी इंजीनियर पर Undergarments चोरी का लगाया आरोप।




कुछ लोग पूनम पांडे के जिंदा होने से खुश हैं तो कुछ उनके इस हरकत पर उन्हें भला बुरा कह रहे हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि मौत की झूठी खबर फैलाने को लेकर पूनम पांडे और उनके मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वकील अली काशिफ ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Read More >>>>>भाजपा कार्यकर्ताओं ने PM मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा को धन्यवाद देते हुए पद यात्रा निकाली।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page