Indian News : जयपुर | जयपुर में गुरुवार देर रात मकान में आग लग गई । कमरे में फैले धुएं में दम घुटने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया । शुरुआती जांच में आग शॉर्ट सर्किट से लगने की आशंका जताई जा रही है ।
Read More>>>नक्सलियों ने की युवक की हत्या | Chhattisgarh
SHO झोटवाड़ा राजेंद्र सिंह ने बताया- हादसे में बाहुबली नगर निवारू रोड निवासी मुकेश (33) की मौत हुई है । युवक अपने पिता रविंद्र (65) और भाई पवन (35) के साथ रहता था । गुरुवार शाम को पिता और भाई काम से सालासर गए थे । घर पर वह अकेला था । रात करीब 2:30 बजे मुकेश ने भाई पवन को कॉल कर डिग्गी कल्याण जी जाने को कहा था ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
SHO ने बताया- देर रात मुकेश ऊपर रसोई में रखा गैस सिलेंडर नीचे कमरे में उतारकर लाया था । रात करीब 3:30 बजे घर में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग से घर में रखा सामान जलने लगा। घर में धुआं भर गया। बचने की कोशिश में मुकेश के हाथ झुलस गए । फिर दम घुटने से बेहोश होकर मुकेश जमीन पर गिर गया । लोगों की सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची । घर के अंदर जमीन पर बेहोशी मिले मुकेश को कांवटिया हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153