Indian News : मुंबई | सेंसेक्स आज यानी 29 अगस्त को 60 अंक की गिरावट के साथ 81,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । वहीं निफ्टी में 20 अंक की गिरावट है, ये 25,040 के स्तर पर कारोबार कर रहा है । सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 11 में गिरावट है । निफ्टी के 50 शेयरों में से 19 में तेजी और 31 में गिरावट है । IT, मेटल और फार्मा शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO के लिए आज बोली लगाने का आखिरी दिन है । दो दिन में प्रीमियर एनर्जीज का IPO टोटल 6.72 गुना सब्सक्राइब हो चुका है । रिटेल कैटेगरी में IPO 4.37 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 1.37 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 19.35 गुना सब्सक्राइब हुआ।
@indiannewsmpcg