Indian News : दुर्ग | दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात पुलिस की ओर से “फॉलो गुड हैबिट्स” अभियान चलाया जा रहा है | जिसके तहत वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है | इसके लिए यातायात पुलिस की ओर से 21 दिन चैलेंज का कॉसेंप्ट लाया गया है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
जिसके बारे में पेट्रोल पंप में पहुंच रहे वाहन चालकों और जयंती स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ियों, जामुल क्षेत्र के कारखाने के कर्मचारियों को जानकारी दी गई | इसके लिए वाहन चालकों को 21 दिन चैलेंज स्वीकार कर हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर अपना फोटो यातायात हेल्प नंबर में लगातार साझा करने को कहा गया है |
Read More>>>फरार पुलिसकर्मी के घर से एक करोड़ रुपये नकद और सोना जब्त…..
21 दिन चैलेंज के पीछे पुलिस महकमे का कहना है कि किसी भी काम को जब हम 21 दिनों तक लगातार करते है तो वो हमारे आदत में शुमार हो जाता है | इस प्रकार हेलमेट लगाने या सीट बेल्ट लगाने की अच्छी आदत डालते है तो सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है |