Indian News : नई दिल्ली | एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजें किफायती दाम पर भी मिलेंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) इसके लिए हवाई अड्डों पर किफायती जोन अनिवार्य करने जा रहा है। यानी हर एयरपोर्ट पर कुछ स्थान किफायती जोन के रूप में आरक्षित होगा, जहां यात्री सस्ते में खाने-पीने का सामान खरीद सकेंगे।
Read more>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
60-70% सस्ती मिलेंगी : AAI के अधिकारियों का कहना है, कि इन आउटलेट्स पर खाने-पीने का सामान लगभग 60-70 फीसदी तक सस्ता मिलेगा। अभी एयरपोर्ट पर एक चाय लगभग 125-200 रुपए तक की मिलती है, लेकिन किफायती जोन में यह 50-60 रु. के बीच मिल सकेगी।
सर्विस और क्वांटिटी का अंतर होगा : इतना जरूर है कि महंगे रेस्तरां की तरह सर्विस और क्वांटिटी का अंतर होगा। यानी बैठने की जगह स्टैंडिंग टेबल लगी होगी। छोटे कप या गिलास में चाय दी जाएगी। फुल मील की जगह कॉम्पैक्ट मील होगा। पैकिंग की बेसिक क्वालिटी में सामान उपलब्ध होगा।
उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है : नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है, लंबे समय से यात्री और हर राज्य के जनप्रतिनिधि शिकायत करते रहे हैं, कि एयरपोर्ट पर खाने-पीने का सामान इतना महंगा होता है, कि आम यात्री नहीं खरीद पाते। सामान्य यात्रियों को घर से एयरपोर्ट पहुंचने और फिर यात्रा पूरी करके गंतव्य तक पहुंचने में लगभग छह से सात घंटे का औसत समय लगता है। चूंकि एयरपोर्ट और विमान दोनों ही जगह ऐसी हैं, जहां यात्री चाय-पानी या भोजन कर सकता है। मगर कीमतें इतनी ज्यादा होती हैं कि लोग कुछ खाने-पीने से ज्यादा भूखा रहना ही बेहतर मानते हैं।
दिसंबर तक सुविधा शुरू होने की उम्मीद : दिसंबर तक देश के तीन एयरपोर्ट पर यह सुविधा शुरू होने की उम्मीद है। कोशिश है कि अगले छह महीने के अंदर ही हर एयरपोर्ट पर इकॉनोमी जोन डेवलप कर दिए जाएं। चूंकि दिसंबर व जनवरी में कोहरे की वजह से विमानों के परिचालन में ज्यादा देरी होती है, लिहाजा यात्रा और वेटिंग समय भी बहुत बढ़ जाता है। ऐसे में इकोनॉमी जोन वाले यात्रियों को इससे बड़ी सहूलियत मिल जाएगी।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153