Indian News : कोंडागांव | जिले के फरसगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पश्चिम बोरगांव में पहली बार बंग समुदाय द्वारा चरक पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस आयोजन को लेकर क्षेत्र के बंग समुदाय के लोगों को महीने भर से बेसब्री से इंतजार किया। इसके बाद खजूर भंगा और चरक पूजा के साथ महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया। इस आयोजन के देखने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई।

बंग समुदाय के लोगों ने बताया कि उनके समाज के एक अनोखी परंपरा के अनुसार भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जाता हैं, जिसमें बंग समुदाय के शिवभक्तों द्वारा एक माह तक अपने घरों से दूर रहकर सन्यासी जीवन व्यतीत कर व्रत रखकर गांव में घूम-घूम कर भिक्षा मांगते हैं और और 24 घंटे में मात्र एक बार रात को ही भोजन करते हैं।

एक महीना पूरा होने कर सभी सन्यासी खजूर के पेड़ में विशेष पूजा करने के बाद कांटो भरे पेड़ में चढ़कर नृत्य करते हैं। शिव भक्तों द्वारा खजूर के पेड़ से खजूर को फेक कर श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में देते हैं और अगले दिन चरक पूजा का आयोजन किया जाता हैं।

You cannot copy content of this page