Indian News : जगदलपुर | छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज जिला-बस्तर के युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष पद पर लखेश्वर कश्यप ग्राम माटपाल को नियुक्त किया गया । संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आदिवासी समाज के उत्थान में युवा शक्ति को भागीदार बनाकर संगठन के उद्देश्य के लक्ष्य प्राप्ति में युवा सदैव तत्पर रहेंगे ।
Read More>>>9 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 13-02-2024 @indiannewsmpcg
वहीं 15 दिनों के भीतर कार्यकारिणी की गठन की बात कही गई | सर्व आदिवासी समाज प्रांतीय उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम ने बताया कि जिला संगठन का गठन किया गया था |