Indian News : रायपुर | भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री विधायक बृजभान अग्रवाल ने राज्य सरकार पर गठन घोटाले का लगाया आरोप कहां की सरकार ने 10 हज़ार 240 गौठान का निर्माण किया है, 1 गाय के ऊपर 40 लाख खर्चा करना क्या यही गौठान मॉडल है, 11 लाख 42 हज़ार गौठान के निर्माण में खर्च किया गया, वही लावारिस गायों की संख्या 3030 हैऔर 1 गाय के पीछे 3 चरवाहे है, पूरे प्रदेश में रोका छेका के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए ।
भाजपा ने घोटालों की पोल खोलने का कार्यक्रम चलाया, कार्यक्रम के माध्यम से यह बात सामने आई की गौठान भ्रष्टाचार के अड्डे बने हुए हैं । पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कांगरे सरकार पर सवाल उठाया कि 1335 करोड़ कहा खर्च हुए, कांग्रेस झूट बोलने में माहिर हो गए है, सरकार से मांग है बारिश में गौ माता बाहर बैठी है, उन्हें छत दे, गौठान भरस्टाचार का इस्मार्क बन गयी है । वही बृजमोहन अग्रवाल है कहा कि गौठान में केंद्रीय मद का पैसा लगाया गया, 816 करोड़ मनरेगा के उपयोग किया गया, गरीबो के पैसे का भ्रष्टाचार किया गया । बृजमोहन ने कहा कि गौठान मामले की जांच होनी चाहिए यह हम लोगों की मुख्य मांग है ।
@indiannewsmpcg