Indian News : लखनऊ | लखनऊ में PGI की महिला डॉक्टर से 2.8 करोड़ की ठगी हुई है। ठगों ने CBI अफसर बनकर उन्हें फंसाया। 6 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। 7 अलग-अलग खातों में पैसे ट्रांसफर कराए। डॉक्टर से कहा- आपका नाम जेट एयरवेज के मालिक के मनी लॉन्ड्रिग केस में आया है। बचना चाहती हैं तो पैसे ट्रांसफर करिए।
पैसे भेजने के बाद भी ठग की डिमांड बढ़ती गई, तब महिला डॉ. को ठगी का शक हुआ। पीड़िता ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, मामले की जाच की जा रही है ।