Indian News : रायपुर । शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी विपिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है । बता दे लोगो से ठगी करने के बाद आरोपी गोवा में मौज-मस्ती करने चला गया था। वापस आने के बाद सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रार्थी सुरेंद्र अग्रवाल ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखवाई की कोरोना काल के दौरान उसकी मुलाकात एक चाय की टपरी पर विपिन अग्रवाल से हुई थी। इस दौरान वह कई बार एक दूसरे से मुलाकात किए एक दिन विपिन अपने आपको ऊंचे सरकारी ओहदे पर बता कर उसे शिक्षा विभाग में नौकरी लगाने की बात कही।
29 जून को विपिन ने सुरेंद्र से नौकरी लगाने के एवज में 11 लाख 50 हजार रुपए की मांग की थी। 2 दिनों बाद लालच में आकर सुरेंद्र पाल ने विपिन को पूरे पैसे दे दिए। जिसके बाद से विपिन अग्रवाल फरार हो गया। लंबे समय तक फरार रहने के बाद पुलिस को विपिन के घर लौट आने की सूचना मिली। जहां पुलिस द्वारा रेड कारवाई कर विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि ठगी के पैसों से वह गोवा घूमने के लिए गया हुआ था। आरोपी के विरुद्ध धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।