Indian News : दुर्ग। 200 रुपए के इन्वेस्टमेंट में अच्छा लाभ देकर जालसाजों ने महिला बैंक कर्मी से 15 लाख ठग लिए हैं। एएसपी सिटी संजय ध्रुव के मुताबिक महिला बैंक कर्मी के मोबाइल पर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करने से संबंधित एक लिंक आया। वह बिना जानकारी किए उसमें पहले 200 रुपए इन्वेस्ट कर दी। कुछ ही घंटे बाद उनके खाते में 200 की जगह ज्यादा पैसे आ गए। आगे उन्होंने उसी लिंक पर जाकर थोड़ी ज्यादा रकम इन्वेस्ट किया।
पूर्व की तरह फिर उनके खाते में इन्वेस्टमेंट से ज्यादा क्रेडिट हो गया। ऐसा करते हुए वह करीब 4 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट कर दी। इस बार उनके खाते में एक भी रुपए नहीं आए। बस यहीं से इस बैंक कर्मी की चिंता बढ़ने लगी। संबंधित वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल कर बात की तो वहां से बताया गया कि रकम प्राप्त करने के लिए उन्हें कुछ और पैसे टैक्स के तौर पर देने होंगे। इस तरह दो दिन के भीतर महिला कर्मी ने ऑनलाइन साइट पर 15 लाख रुपए डाल दिए। बाद में ठगी का एहसास होने पर जामुल थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
@indiannewsmpcg