Indian News – Korba | मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध, जुआ सटटा, आबकारी एक्ट के तहत सख्त कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर विशेष अभियान के तहत जुआ सटटा, आबकारी की कार्यवाही किये जाने हेतु मुखबिर लगाया गया था जो आज दिनांक 09/02/2022 को दौरान टाउन पेट्रोलिंग जुआ, सटटा, अवैध शराब पतासाजी के मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आदर्शनगर स्टेडियम के पास आम जगह पर कुछ लोग रूपये पैसों का दाव लगाकर काटपत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो कुछ व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गये तथा मौके पर आरोपीगण 01. बसंत कुमार, 02 सुदर्शन कुमार, 03. सुनील सिंह, 04. विनोद लहरे, 05. महेश यादव 06 बोधन प्रसाद रंगेहाथ जुआ खेलते पकड़े गये जिनके पास व फड़ से नगदी रकम 12000 रूपये तथा 52 पत्ती तास को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लीलाधर राठौर, प्र.आर. कृपाशंकर दुबे, म.प्र.आर. जलवेश कंवर, आरक्षक आरक्षक विशाल वर्मा व पुष्पेंद्र पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

नाम आरोपीगण –

  1. बसंत कुमार पिता भागवत प्रसाद साकिन जंगल साईड बांकीमोंगरा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.) । 02. सुदर्शन कुमार पिता साधराम विश्वकर्मा साकिन आनंदनगर थाना कुसमुण्डा, जिला कोरबा (छ.ग.) । 03. सुनील सिंह पिता हीरा सिंह साकिन बांकीमोंगरा पानी टंकी के पास थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.)। 04. विनोद लहर पिता नंदकुमार लहरे बाकीमोंगरा पानी टंकी के पास थाना बाकीमागरा जिला कोरबा (छ.ग.)। 05. महेश यादव पिता जगनाथ यादव साकिन बेलवाडीह थाना कटघोरा जिला कोरबा (छ.ग.) । 06. बोधन प्रसाद पिता विशाल प्रसाद साकिन जंगल साईड बांकीमोंगरा थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा (छ.ग.)

You cannot copy content of this page