Indian News : लखनऊ | सरोजनीनगर के रानीपुर गांव में रात घर से निकली मानसिक मंदित युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई. बदमाशों ने हत्या के बाद शव पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया. युवती काफी देर घर नहीं लौटी तो परिवार के लोग ढूंढ़ने निकल पड़े. सुबह शव गड्ढे में उतराता दिखा तो सब हैरान रह गये. शव निकाला गया तो शरीर पर चोट के कई निशान और कपड़े अस्त-व्यस्त थे. उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी. कपड़ों और शरीर पर दिखी खरोंचों से लग रहा था कि उसने हत्यारों के साथ संघर्ष भी किया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

रानीपुर निवासी पीड़िता के पिता किसान है. पिता के मुताबिक बेटी मानसिक बीमार है. वह कई बार बिना बताए घर से चली जाती थी, लेकिन कुछ देर में लौट आती थी. रात भी वह इसी तरह घर से चली गई. देर तक न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की गई. सुबह उसका शव घर से करीब 50 मीटर दूर गड्ढे में मिला. घरवालों से सूचना मिलते ही डीसीपी तेज स्वरूप, एडीसीपी शशांक सिंह, इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी वहां पहुंचे. शव को बाहर निकाला गया.

दुराचार के विरोध पर पीटने के बाद हत्या पुलिस ने दो घंटे तक रुककर पड़ताल की. कई लोगों से पूछताछ की. शुरुआती पड़ताल में सामने आया कि युवती को कोठरी में ले जाया गया. घटना में दो या दो से अधिक लोग थे. इन लोगों ने दुराचार किया. विरोध करने पर बेरहमी से पीटा गया. शोर मचाने पर ईंट से सिर पर कई वार किए गए. परिवार वालों ने भी यही आरोप लगाया कि उनकी बेटी की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की गई है. युवती के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे घाव मिले हैं. युवती के शरीर पर जिस तरह से खरोंचे थी, उससे साफ था कि हत्यारों के साथ उसने काफी संघर्ष भी किया. उसके चेहरे पर भी काफी चोट थे. नाखूनों के निशान भी मिले.




शव पर चोट और कपड़े अस्त-व्यस्त देखकर पुलिस ने डाग स्क्वॉड और फोरेंसिक टीम बुलाई गई. डाग स्क्वॉड घटनास्थल से चंद कदम दूरी पर बने कोठरीनुमा कमरे के पास दो-तीन बार गया. पुलिस वहां गई तो खून से सना तिरपाल और ईंट मिली. यहीं झाड़ियों में खून से सनी पतली राड (फंटी) मिली. इससे साफ हुआ कि युवती की हत्या की गई है. पुलिस ने बरामद चीजों को फोरेंसिक जांच के लिये भेज दिया है.

Read More >>>>>*jamshedpur : हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतरीं 12 से ज्यादा लोग घायल हुए *

@indiannewmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page