Indian News : क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर सरकारी स्कूल के शिक्षक से 2 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। ठगों ने इन्वेस्टमेंट करने पर शानदार उपहार और मोटा ब्याज देने का झांसा दिया था। शिक्षक ने अलग-अलग किश्त में पैसा जमा कर दिया। उसके बाद उन्हें रिटर्न गिफ्ट नहीं मिला।

ठग ने फोन कर कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रूक गई है। प्रक्रिया आगे बढ़ाने 5 लाख और जमा करना होगा। तब शिक्षक को समझ आया कि वो ठगी का शिकार हो गया है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद ठगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सुंदरनगर में रहने वाले देवेश दुबे सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। उनके पास 31 अक्टूबर को फोन आया।

उन्हें क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का झांसा दिया गया। ठग ने कहा कि क्रिप्टो डिजिटल करेंसी है। इसमें पैसा लगाने से ब्याज और रिटर्न अच्छा मिलता है। कंपनी उपहार भी देती है। देवेश झांसे में आ गए। अलग-अलग किश्त में दो लाख जमा कर दिए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि डिजिटल करेंसी खरीदते समय सावधान रहें। मार्केट के अनुसार इसमें पैसा रिटर्न होता है। इस तरह के फोन आने पर 07714247109, 9479191019 और हेल्पलाइन नंबर 1930 में शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा www.cybercrime.gov.in वेबसाइट में भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज हो सकती है।

You cannot copy content of this page