Indian News : मेहसाणा | गुजरात के मेहसाणा जिले में टैंक खोद रहे मजदूरों पर मिट्टी गिर गई। हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो गई। 19 साल के लड़के को जिंदा बचा लिया गया। हादसा मेहसाणा से लगभग 37 किमी दूर जासलपुर गांव के पास हुआ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पुलिस ने बताया कि जासलपुर गांव में एक फैक्ट्री के लिए कई मजदूर अंडरग्राउंड टैंक खोद रहे थे, तभी मिट्टी धंस गई। 7 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दो से तीन मजदूरों के अभी भी मिट्टी में दबे होने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है।
स्टील आईनॉक्स स्टेनलेस प्राइवेट लिमिटेड में हादसे के बाद जेसीबी की मदद से मिट्टी हटाई जा रही है। कंपनी में अभी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। जब मजदूर टैंक खोद रहे थे, तब अचानक मिट्टी गिरी। मौके पर 5 एम्बुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौजूद है।
PM नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करेगा।
मेहसाणा जिले के एसपी डॉ. तरूण दुग्गल ने बताया कि कादी के गांव में नई कंपनी का निर्माण कार्य चल रहा था, तभी हादसा हुआ। सभी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं। मजदूर किसी निजी कंपनी के बताए गए हैं। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे की जांच की जा रही है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153