Indian News : साबरकांठा | गुजरात के बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी ने लगभग 200 करोड़ की संपत्ति दान कर पत्नी के साथ सन्यास लेने का फैसल लिया। गुजरात के साबरकांठा जिले के रहने वाले बिजनेसमैन भावेश भाई भंडारी जैन दीक्षा लेने जा रहे हैं | उनके साथ उनकी पत्नी ने भी सांसारिक मोह त्यागकर संन्यासी बनने का फैसला किया है | साल 2022 में भावेश भाई के बेटा और बेटी ने भी ऐशो आराम की जिंदगी को ठुकराकर दीक्षा ले ली थी । भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी ने संन्यास लेने का फैसला किया है |

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

भावेश ने अपनी करोड़ों की संपत्ति दान कर दी | उन्होंने सांसारिक मोह त्यागकर संन्यास का रास्ता अपना लिया है । भावेश भाई भंडारी संपन्न परिवार में जन्मे और सभी सुख सुविधाओं में पले बढ़े | जैन समाज में अक्सर उनकी भेंट दीक्षार्थियों और गुरुजनों से होती थी। भावेश भाई भंडारी ने सांसारिक मोह माया से अपने कदम मोड़ लिए और उन्होंने तकरीबन 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति दान में दे दी | उन्होंने बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन के बिजनेस के साथ अहमदाबाद के कामकाज को छोड़कर अचानक दीक्षार्थी बनने का फैसला कर लिया |

Read More >>>> ट्रेडिशनल अवतार में रुपाली गांगुली ने दिखाईं अदाएं, देखे Photos

You cannot copy content of this page