Indian News : रायपुर | रायपुर सेंट्रल जेल के कैदी अब हर मंगलवार को हनुमान चालीसा और शनिवार को सुंदर कांड का पाठ करेंगे | यह निर्णय जेल प्रशासन ने कैदियों और बंदियों के मनोदशा में सुधार लाने और उनके मानसिक और आध्यात्मिक उत्थान के लिए लिया है |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इसके लिए जेल में लगभग 60 बंदियों की रामायण मंडली बनाई गई है | रामायण मंडली में अलग-अलग बैरकों में हर त्योहारों के मौके पर रामायण पाठ और हर मंगलवार को हनुमान चालीसा किया जाएगा | इसके लिए कैदियों और बंदियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है | रामायण मंडली में मुख्य गायक और आजीवन कारावास की सजा काट रहे बंदी बोधन ने बताया कि जब भी वह पेरोल पर घर जाता है, तो अपने गांव के रामायण मंडली में शामिल होता है | यह देखकर उसके गांव बाले भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं | कहते हैं कि जेल अब जेल न रहकर सुधार गृह में परिवर्तित हो गया है |
Read More>>>>IED की चपेट में आने से 10 साल के मासूम की मौत | Chhattisgarh
@indiannewsmpcg