Indian News : रायपुर । बेमेतरा के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक हिंसा के बाद हेट स्पीच का मामला राजनीतिक पार्टियों के बीच गरमाया हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने की वजह से भाजपा के कुछ नेताओं को नोटिस भेजा गया था। और अब हेट स्पीच मामले में राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में पहली एफआईआर दर्ज की गई है।

यह एफआईआर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला की शिकायत पर की गई हैं। इसी तर्ज पर पुलिस ने भाजपा नेता शुभांकर द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। धारा 153 ए और 505 के तहत उनपर मामला दर्ज किया गया है। बता दें, बिरनपुर में हिंसक झड़प के बाद भाजपा नेता शुभांकर द्विवेदी ने फेसबुक पर लिखा था कि, ‘बेमेतरा में हृदय को सुकून देने वाला आक्रोश’…दरअसल, बिरनपुर घटना को लेकर सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने वाले भाजपा नेताओं को पुलिस ने नोटिस दिया था। और 17 अप्रैल को जवाब मांगा था।

भजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के योगी साहू, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष डीडी नगर मे रहने वाले कमल शर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन और प्रदेश आईटी सेल प्रभारी सुनील एस पिल्लई को पुलिस ने नोटिस थमाया था। हालांकि जबाव देने की वजह भजपा नेताओं ने सिविल लाइन थाने में हंगामा मचाते हुए कांग्रेस सरकार के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही थी।

You cannot copy content of this page