Indian News : बीजापुर | छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल की गन से ड्यूटी जाने के दौरान फायरिंग में मौत हो गई है । बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया । मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है । जानकारी के मुताबिक, हेड कॉन्स्टेबल का नाम सन्नू हपका है, जो बीजापुर जिले का रहने वाला था। पिछले कुछ महीनों से भैरमगढ़ थाने में पदस्थ था । शुक्रवार की सुबह ROP ड्यूटी के लिए निकल रहा था। इससे पहले थाना परिसर में ही अपनी सर्विस राइफल साफ करने मेस की तरफ गया था । इस दौरान अचानक गोली चल गई।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

बताया जा रहा है कि गोली उनके शरीर पर धंस गई थी। गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे। मौके पर जवान खून से लथपथ था । फौरन घायल को अस्पताल ले जाने के लिए निकले, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान जा चुकी थी | बीजापुर SP जितेंद्र यादव ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर यह हादसा है। सुसाइड है या नहीं इसकी हम जांच कर रहे हैं। जांच के बाद ही बता पाएंगे। गन साफ करते समय हादसा हुआ है। जांच कर रहे हैं।

Read More>>>डायरिया का प्रकोप, प्रशासन की उदासीनता से बढ़ रही हैं स्वास्थ्य समस्याएं…

You cannot copy content of this page