Indian News : नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने के उपायों को लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) “गंभीर” श्रेणी में दर्ज होने के कारण हवा जहरीली हो गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) से हर घंटे अपडेट देने वाले ‘समीर ऐप’ के अनुसार सुबह 9 बजे AQI 429 था। 24 घंटे का औसत AQI 417 दर्ज किया गया।
Read more>>>>>>>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनना चाहिए : सर्वोच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई 18 नवंबर की कॉज लिस्ट के अनुसार, न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ याचिका पर सुनवाई करेगी। 14 नवंबर को शीर्ष अदालत ने याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी, क्योंकि उसे बताया गया था कि बढ़ते प्रदूषण के कारण दिल्ली को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर नहीं बनना चाहिए।
प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का अधिकार संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत संरक्षित प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। शीर्ष अदालत राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण को रोकने के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153