Indian News : उत्तर प्रदेश | यूपी में मानसून एक्टिव हो चुका है । लखनऊ, मथुरा समेत 5 शहरों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है । आज 67 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है । बिजली भी गिर सकती है। 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी । पारा 4-5 डिग्री नीचे आएगा ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

पिछले 24 घंटे में 14.2MM बारिश हुई । बहराइच में सबसे ज्यादा 126 मिलीमीटर (MM) बारिश हुई । वेस्ट यूपी में 11.3MM और पूर्वी यूपी में 16.2MM बरसात हुई । तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक घटा है । मंगलवार को सबसे गर्म जिला बागपत रहा । यहां का पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है । बाराबंकी का सबसे कम तापमान 23 डिग्री रिकॉर्ड हुआ ।

Read More>>>बारिश के दौरान कार पर गिरा पेड़, एक गंभीर | Bihar

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page