Indian News : रायपुर | मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। निम्न दाब क्षेत्र और चक्रवाती सिस्टम सक्रिय होने से राज्य में मानसून के आसार हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ओडिशा तट पर एक निम्न दाब का क्षेत्र और वहां चक्रवाती सिस्टम भी है। बीते 4 दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से तापमान तेजी से बढ़ा है। मंगलवार को राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री से अधिक था। यहां 40 फीसदी बादल थे। लेकिन सुबह से शाम तक तेज धूप थी। तापमान बढ़ने के साथ नमी घटी और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग ने जशपुर और रायगढ़ जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
Read More <<< महिला आरक्षण बिल का समर्थन करती है : सोनिया गांंधी
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना:
जानकारी के लिए बता दें कि, मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, नारायणपुर जिले में भारी वर्षा तथा वज्रपात होने की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
Read More <<<< भारत में सबसे बड़ा सनातनी कोई है तो वह भूपेश बघेल : सुशील आनंद शुक्ला
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153