Indian News : नई दिल्ली | झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ईडी ने हाईकोर्ट के जमानत के आदेश को गैरकानूनी बताते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की है। बता दे की, ईडी ने लैंड स्कैम मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था। करीब पांच महीने जेल में रहने के बाद हेमंत सोरेन को 28 जून को झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें कुछ शर्ताें के साथ नियमित जमानत दे दी थी।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने तर्क दिया है कि जमीन घोटाले मामले में हाई कोर्ट कोर्ट की ओर से हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर दिया गया फैसला सही नहीं है। इसमें सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप की जरूरत है। जांच एजेंसी का दावा है कि हाई कोर्ट के फैसले में घोटाला मामले के महत्वपूर्ण पहलुओं की अनदेखी की गई है। ईडी का कहना है कि हेमंत सोरेन के खिलाफ मजबूत सबूत है और उनकी जमानत अनुचित है।
Read More>>>>नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन चचेरी बहनों की मौत
आज ही हेमंत सोरेन सरकार ने हासिल किया है विश्वास मत
झारखंड विधानसभा में आज ही हेमंत सोरेन सरकार ने विश्वास मत हासिल किया है। राज्य की 81 सदस्यीय विधानसभा में मनोनीत सदस्य ग्लेन जोसेफ गॉलस्टेन सहित कुल 45 विधायकों ने विश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और झामुमो नीत गठबंधन के 10 अन्य नेताओं ने मंत्री के तौर पर शपथ भी ली है।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153