Indian News : झारखंड | झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन बुधवार को अपने पद से हट गये | इसके बाद JMM नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल केपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और सरकार बनाने का अपना अधिकार जताया। इससे पहले सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल का नेता चुना।
चंपई सोरेन ने कहा , मैंने JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन के निर्णय से ऐसा किया है। राजभवन से निकलने के बाद चंपई सोरेन ने कहा हमारा गठबंधन मजबूत है। उन्होंने कहा हर कोई जानता है कि हेमंत सोरेन जी के साथ क्या हुआ | गठबंधन सहयोगियों ने मुझे जिम्मेदारी दी | अब गठबंधन ने हेमन्त सोरेन जी को चुना है। 28 जून को हेमंत सोरेन को रिहा कर दिया गया | कथित भूमि घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद हेमंत सोरेन को 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। 31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था |
Read More >>>>> Bastar : HDRF ने रेस्क्यू आपरेशन चलाकर चित्रकोट जलप्रपात में फंसे युवकों को बचाया
@indiannewsmpcg
Indian News
7415981453