Indian News Durg : बस स्टैंड के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर Hanuman Mandir को बचाने की मुहिम के अंतर्गत विभिन्न हिंदू संगठनों ने मिलकर सैकड़ों भक्तों उपस्थित में मंदिर में बैंड बाजे के साथ श्री हनुमान चालीसा का पाठ तथा श्री हनुमान जी की आरती की,
इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री संजय उमक, जिला कार्याध्यक्ष श्री अमर सुराणा, श्री महेश यादव, तथा विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता, कई गणमान्य लोग उपस्थित थे |
धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ दुर्ग जिला अध्यक्ष पंडित श्री सुरेंद्र गौतम शास्त्री ने कहा कि अब हिन्दू समाज जग चुका है इस तरह का पक्षपात अब बर्दाश्त नहीं किया जावेगा, इस मंदिर से हजारों भक्तों की भावना जुड़ी है शासन ऐसे हल्के में न ले हनुमान जी महाराज का यह मंदिर अति प्राचीन और जाग्रत स्थान है |
इस आयोजन की विशेषता यह रही कि इसमें दुर्ग धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष पंडित श्री सुरेंद्र गौतम शास्त्री,अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद पंडित श्री पंकज तिवारी, संरक्षक श्री गुरुदत्त पांडे महाराज, सचिव दुर्ग, जिला अध्यक्ष श्री शिवम द्विवेदी, दुर्ग जिला संयोजक श्री श्रीपति मिश्रा प्रचारक दुर्ग जिला धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ का श्री जनार्दन जी, श्री राजेश दुबे सहित बड़ी संख्या में आदरणीय विप्र बन्धु, आचार्य-पुरोहित उपस्थित थे |
उपस्थित पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री संजय उमक ने कहा कि जब दो अलग-अलग धर्मों के पूजा स्थल रोड से बराबर दूरी पर हो और केवल एक तरफ का आस्था स्थल जो की अति प्राचीन हो, को हटाने का आदेश हो तो यह गलत है हिंदू सहिष्णुता से पेश आते हैं इस कारण उनकी भावनाओं से खेलना अच्छा नहीं है |
मंदिर को बचाने के लिए विभिन्न हिन्दू संगठन दिनांक 31 जनवरी सोमवार को जिलाधीश महोदय द्वारा माननीय राज्यपाल महोदया को ज्ञापन प्रेषित करेंगे, श्री उमक ने हिंदुओं से अपील की है कि वे 31 जनवरी को 11 बजे अधिक से अधिक संख्या में मंदिर पहुंचे