Indian News : दुर्ग। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा आज भिलाई पहुंचकर, शहीद जवान राम आशीष यादव के पार्थिव देह पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजली दी। उन्होने शहीद जवान के भिलाई स्थित निवास गृह में शहीद राम आशीष की धर्मपत्नि श्रीमती मंजू यादव और पुत्र उपेन्द्र, हर्ष और लाल यादव से मुलाकात कर इस दुखद घटना पर परिजनों को ढांढस बंधाया। साथ ही शासन स्तर पर हर संभव सहयोग कर भरोसा दिलाया। ज्ञात हो कि विगत दिवस बीजापुर जिले में गस्त के दौरान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से सीएएफ जवान प्रधान आरक्षक राम आशीष शहीद हो गए।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उनका पार्थिव देह आज दोपहर 12.30 बजे चापर विमान से भिलाई लाया गया। भिलाई सेक्टर 2 स्थित निवास में परिजनों एवं पड़ोसियों के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया। यहां पर प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक ललित चंद्राकर, गजेंन्द्र यादव एवं नागरिकगण तथा आईजी आर.जी. गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला एवं अन्य अधिकारियों ने शहीद जवान के पार्थिव देह पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजली दी।

Read More >>>> कांग्रेस को बड़ा झटका, जानने के लिए पढ़िए पूरी ख़बर…..

You cannot copy content of this page