Indian News : कोण्डागांव | कोण्डागांव जिले में 15वें वित्त के रकम को गबन करने का मामला सामने आया है। सरपंच और सचिव द्वारा किए गबन को लेकर ग्रामीणों में रोष का मामला है।
Read More<<<अधिकारियों ने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों को थमाया नोटिस
ये मामला कोण्डागांव जिले के चील पुट्टी गांव का है जहां 15वें वित्त के फंड से आए बोरवेल को ग्राम पंचायत सचिव ने सरपंच की बाड़ी में ही लगा दिया । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के चेपड़ा पारा में केवल एक ही पुराना बोर है जिसमें पानी की समस्या रहती है । इसी पेयजल समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने नया बोर लगाने की गुहार लगाई थी ।