Indian News : गरियाबंद | गरियाबंद जिले के राजिम नगर पंचायत के सैकड़ों लोग बुधवार को तहसील कार्यालय पहुंचे और अपने जमीन के पट्टे की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए |
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
प्रदर्शनकारियों की मांग है, कि वो सालों से राजिम नगर के विभिन्न वार्डों में निवासरत है | इसके बावजूद उन्हें अब तक पट्टा नहीं मिला है और न ही उन्हें पीएम आवास की मंजूरी मिल रही है | जिसके कारण ये लोग कच्चे मकान और झोपड़ियों के गुजर बसर करने को मजबूर हैं | पीड़ित अपने मांगो को लेकर जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक कई बार अपनी गुहार लगा चुके है |
Read More>>>राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने किया पौधारोपण | Chhattisgarh
लेकिन उनकी मांगों पर किसी ने अब तक गौर नहीं किया | यही वजह है, कि अब पट्टे की मांग करने वाले लोग आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में पट्टा नहीं तो वोट नहीं की बात कह रहे है | वहीं एसडीएम ने काबिज लोगों के जमीनों की जांच कर नियमों के अनुसार पट्टा देने की बात कही है |