Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे है. इस दौरान वो अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आए. राहुल गांधी सीएम भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के साथ नवा रायपुर के एक गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसीनों के बीच पहुंचकर धान की फसल काटी और किसानों से बात की.
Read More>>>भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राजधानी में सुनी “मन की बात”
राहिल गांधी ने सोशल मीडियो प्लेटफार्म X पर फोटो पोस्ट की– पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा ‘किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल! छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम, जिन्होंने उन्हें भारत में सबसे खुशहाल बनाया’.
https://x.com/RahulGandhi/status/1718506467865534749?s=20
धान पर MSP 2,640/क्विंटल
26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी
19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ
बिजली का बिल आधा
5 लाख कृषि मजदूरोंको ₹7,000/वर्ष. X पोस्ट पर राहुल गांधी ने लिखा
‘एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे’.
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153