Indian News : रायपुर | चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के असर के कारण छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। कुछ जगहों पर शुक्रवार को और शनिवार को दो दिन 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक तेज हवाओं के कारण पेड़-होर्डिंग्स और कुछ हल्के स्ट्रक्चर प्रभावित हो सकते हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक तूफान ‘दाना’ के असर के चलते अगले तीन से चार दिनों तक रायपुर सहित प्रदेश के कुछ जगहों पर बादल, बारिश के हालात बने रहेंगे। गुरुवार को प्रदेश भर में धूप-छांव वाला मौसम रहा, बिलासपुर में 10 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं बारिश थमने से प्रदेश के कई जिलों में दिन का पारा चढ़ा हुआ है, जिससे गर्मी महसूस हो रही है।